भोपाल। प्रथम विधायक ट्राफी के फाइनल मुकाबले में ओजस शुक्ला के शानदार शतक की मदद से सेण्ट माइकल अकादमी ने आज यहां सुभाष नगर फाटक के सामने स्लाटर हाउस ग्राउंड पर खेले गये फाइनल मुकाबले मेें मयंक अकादमी को 125 रनो के विशाल अन्तर से हरा विजेता बना।
सेण्ट माइकल अकादमी ने पहले खेलते हुए 30 ओवरों में 4 विकट के नुकसान पर 220 रन का लक्ष्य विरोधी टीम को दिया। सेण्ट माइकल की ओर से ओजस शुक्ला ने शानदार 101 व सम्यक् ने 76 रन की पारी खेली ।मयंक अकादमी की ओर से धैर्य अधलखा,शिवांश व्यास व अक्षत सोलंकी ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए मयंक अकादमी की टीम 30 ओवरों में 6 विकट के नुकसान पर 95 रन ही बना सकी. टीम के लिए सचिन ग़ौर ने 19 अक्षत सोलंकी ने 16 रन बनाए । सेण्ट माइकल की ओर से आशुतोष ने 2 जबकि अलिजैद ,मानस व सम्यक्को क्रमशः 1-1 विकेट मिले। इस प्रकार से सेण्ट माइकल ने 125 रनो के विशाल अन्तर से जीत दर्ज कर ट्राफी पर क़ब्ज़ा जमाया। ओजस शुक्ला को शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
यह भी देखें – आगामी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मेडल की हो चार गुना बढ़ोत्तरी,धन की कमी आडे नहीं आयेगी : जीतू पटवारी
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ रहे :-
(1) श्रेष्ठ गेन्दबाज़ :- अलीजैद (सेण्ट माइकल अकादमी)
(2)श्रेष्ठ बल्लेबाज़ :- सृजन जुनेजा (मयंक चतुर्वेदी अकादमी)
(3)प्लेअर ऑफ़ द टूर्नामेण्ट :- सम्यक् त्रिवेदी (सेण्ट माइकल अकादमी)
आज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अथिति आरिफ़ मसूद विधायक मध्य क्षेत्र भोपाल ने मोहम्मद सग़ीर नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम भोपाल की अध्यक्षता में किया। इस अवसर पर विशेष अथिति के रूप में उपस्थित थे साजिद नूर खान ,मोहन चतुर्वेदी ,ब्रजेश तोमर ,साद ऊद्दिन ,जावेद अख़्तर आदि . आज इस अवसर पर उपस्थित थे अमिताभ वर्मा ,के जी शर्मा ,अतुल वर्मा ,योगेन्द्र व्यास ,शोएब खान ,औरंगजेब ,मोहम्मद सिराजऊद्दिन आदि