21.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 5 जनवरी से, विजेता टीम बनेगी लखपति,तैयारियां अंतिम चरणों में

भोपाल। 23 वां आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट पांच जनवरी से ओल्ड कैंपियन मैदान में खेला जाएगा।प्रतियोगिता की विजेता टीम इस बार भी लखपति बनेगी। पिछले वर्ष दैनिक भास्कर ने ख़िताब के साथ एक लाख की नगद राशि जीती थीं वहीं स्वदेश की टीम उपविजेता बनी थी उसे पचास हजार रुपए का इनाम मिला था। स्पर्धा की तैयारियां अंतिम चरणों में है। मैदान को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

5 जनवरी को होगा उद्घाटन

प्रतियोगिता का उद्घघाटन मुकाबला 5 जनवरी को प्रातः 10 बजे से खेला जायेगा। उद्घघाटन अवसर पर जनसम्पर्क मंत्री पी.सी शर्मा , खेल मंत्री जीतू पटवारी, खेल संचालक डॉक्टर एस एल थाउसेन , भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुनावत , डिजिआना ग्रुप के डायरेक्ट तेजिंदर सिंह, आईईएस ग्रुप के चेयरमैन बीएस यादव, राजीव गांधी महाविद्यालय के डारेक्टर साजिद अली सहित कई विधायक, अधिकारी एवं पत्रकार मौजूद रहेंगें।

अभ्यास करते खिलाड़ी

 

12 टीमें लीग तथा 32 टीमें नाकआउट मैच खेलेंगी

टूर्नामेंट में 12 टीमें लीग तथा 32 टीमें नाकआउट मैच भी खेलेंगी। जबकि आठ टीमें कार्पोरेट वर्ग की भी हिस्सा ले रही हैं। प्रति दिन दो मैच खेले जाएंगे। सभी मैच टी-20 फार्मेंट में लाल गेंद से होंगे। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को प्रतिदिन डिजिआना मैन आफ द मैच से नवाजा जाएगा।

 

अभ्यास करते खिलाड़ी

तीन चैनलों पर सीधा प्रसारण होगा

टूर्नामेंट का डिजिआना आैर डीएनएन तीन के तीन चैनलों पर सीधा प्रसारण होगा। भोपाल खेल पत्रकार संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को एक लाख रुपए और उपविजेता को 50 हजार रुपए के अलावा चमचमाती ट्रॉफी से नवाजा जाएगा।

आयोजन कमेटी को अभी तक 16 टीमों की प्रविष्टि प्राप्त हो चुकी है। प्रवेश की अंतिम तिथि चार जनवरी निर्धारित की गई है। इच्छुक टीमें आयोजन कमेटी के सदस्य नवेद इशरत, इंद्रजीत मौर्य, डा. सुशील सिंह ठाकुर और पंकज जैन से संपर्क कर सकती हैं।

पिछले वर्ष विजेता बना था दैनिक भास्कर

पिछले वर्ष दैनिक भास्कर ने स्वदेश को 53 रनों से हराकर 22वां आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट जीता था । भास्कर का 22साल में यह चौथा खिताब था । इससे पहले भास्कर 2015 में चैंपियन बना था। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में भास्कर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 157 रन बनाए। इसमें रोहिताश्व मिश्रा ने 32, पीसी रजक 23, आशीष प्रसाद 21, अनूप दुबे 16 तथा कृष्णा पांडे ने 12 रन बनाए। स्वदेश की ओर से मो. गनी और अजय ने दो-दो विकेट लिए। जबकि राजीव शर्मा, पीयूष मिश्रा और श्यामसुंदर के खाते-खाते में एक-एक विकेट आया। जवाब में स्वदेश टीम 16.1 ओवर में 103 रनों पर आउट हो गई।

 

 

इसमें सिद्धार्थ ने 26, अक्षत शर्मा ने 15 रन बनाए। भास्कर की ओर से अनूप दुबे ने तीन विकेट लिए। पीसी रजक को दो विकेट मिले। जबकि कप्तान आरके यदुवंशी और आशीष प्रसाद के हिस्से एक-एक विकेट आए। अनूप डीजिआना मैन आफ द फाइनल रहे। विजेता टीम को डीजिआना ग्रुप की ओर से एक लाख एक हजार रुपए और चमचमाती ट्रॉफी भेंट की गई। जबकि उपविजेता को 51 हजार रुपए के साथ ट्रॉफी मिली। पुरस्कार वितरण वित्त मंत्री मप्र शासन जयंत मलैया, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसके मिश्रा, आयुक्त जनसंपर्क पी नरहरी, आईईएस ग्रुप के चेयरमैन बीएस यादव, डीजिआना के डायरेक्टर तेजिंदर सिंह, जिला खेल अधिकारी जोस चाको और टूर्नामेंट संरक्षक मृगेंद्र सिंह ने किया था।

 

ये रहे थे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी –

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – अनूप दुबे दैनिक भास्कर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- अजय दैनिक स्वदेश सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक- अक्षत शर्मा स्वदेश सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर- प्रभात शुक्ला नवदुनिया सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर- रोहिताश मिश्रा दैनिक भास्कर अनुशासित टीम- दैनिक जागरण फेयरप्ले ट्रॉफी – डीजिआना न्यूज वर्ल्ड प्लेयर आफ द टूर्नामेंट- पीसी रजक दैनिक भास्कर।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles