भोपाल। जी.एन.बुच खेल फेडरेशन एवं उत्कर्ष खेलकूद समिति के द्वारा ओल्ड कैम्पियन मैदान पर आयोजित द्वितीय गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आज के दिन 02 कार्पोरेट ग्रुप के मुकाबले खेले गये जिसमें पहला मुकाबला एमएमजी और सीए इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये एमएमजी क्लब की टीम ने अभिषेक के 60 और सुनील के 25 रनों के सहारे निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाये। सीए इलेवन की ओर से ऋषि ने 3 और अंकुर ने 2 विकेट लिये।
135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएल इलेवन की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 102 रन ही बना सकी सीए इलेवन की ओर से अंकित ने 37 रन बनाये वही एमएमजी की ओर से अभिषेक गिरी और सुनील ने 2-2 विकेट लिये। इस प्रकार यह मैच एमएमजी ने 33 रनों से जीता। मैन आफ द मैच एमएमजी के अभिषेक को दिया गया।
दूसरा मुकाबला एमपीसीसीएस और माखनलाल विश्वविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें टाॅस जीतकर माखनलाल विश्वविद्यालय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये हरीश शर्मा के 20 और लोकेन्द्र के 16 रनों के सहारे निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाये। एमपीसीसीएस की ओर से आदिल और समीर ने 2-2 विकेट लिये। 99 रनों का पीछा करने उतरी एमपीसीसीएस की टीम ने वैभव के 36 और प्रवीण के 35 रनों के सहारे 13.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। माखनलाल विश्वविद्यालय की ओर से अरविन्द और हरी शर्मा ने 2-2 विकेट लिये। इस प्रकार यह मैच एमपीसीसीएस ने 6 विकेटो से जीता। मैन आफ द मैच एमपीसीसीएस आदिल का दिया गया।