भोपाल। बीसीसीआई की ओर से आयोजित वुमन सीनियर वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को मध्यप्रदेश की लड़कियों ने राजस्थान को 138 रनों से पराजित किया है। इसके साथ ही टीम ने चार अंक बटोर लिए हैं। कटक में खेले गए इस मैच में मप्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। इसमें बबीता मांडलिक ने 80, वर्षा चौधरी ने 37, रूचिता बुले ने 27 रन बनाए। राजस्थान के लिए एसडी बिश्नोई ने दो, पीवाय यादव ने एक विकेट लिया।
SEE THIS ALSO – काॅमनवेल्थ कराते चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ियों ने देश को दिलाए छः पदक
जवाब में खेलते हुए राजस्थान की टीम मप्र के लिए गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और 40.2 ओवर में 64 रनों पर सिमट गई। मप्र के लिए गेंदबाजी करते हुए पल्लवी भारद्वाज, वर्षा चौधरी ने दो-दो जबकि निधि बुले और अपर्णा श्रीवास्तव ने एक-एक विकेट लिया। मप्र की टीम का अगला मुकाबला उत्तर प्रदेश से छह दिसंबर को खेला जाएगा।