भोपाल। बी.एस.एस.एस ने सिस्टिक को हराया आल सेंटस कॉलेज में खेली जा रही इंटर कालेज क्रिकेट ट्रॉफ़ी के सेमी फाइनल मुकाबले में आज बी.एस.एस.एस ने सिस्टिक को हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिस्टिक निर्धारित ओवरों में मात्र 75 रनों पर सिमट गई अमन 16 और आदर्श ने 13 रनों का योगदान दिया। बी एस एस एस की ओर से मुद्दसर आलम ने 3, आकाश और अक्षय ने 2-2 विकेट लिए.
75 रनो का आसान लक्ष्य का पीछा करनें उतरी बी एस एस एस ने अपने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से पा लिया। अम्बर हसन ने 41 और मुद्दसर आलम 22 रन बनाये सिस्टिक की ओर से आदर्श ने 2 विकेट लिए। मैच से पहले खिलाड़ियों से वरिष्ठ क्रिक्टर अनूप रिज्वानी संतोष और रूपम सेवानी परिचय कराया आज का मैन आफ द मैच बी.एस.एस.एस के मुद्दसर को आल सेंटस की ज़ररिन खान ने दिया कल दूसरा सेमीफाइनल asct और isce के बीच खेला जाएगा .