41.3 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी नित्यता ने की खेल मंत्री जीतू पटवारी से भेंट

भोपाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदौर एवं म.प्र. की 15 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाडी नित्यता जैन ने इंदौर में खेल मंत्री जीतू पटवारी से सौजन्य मुलाकात की। उस वक़्त नित्यता की माँ निधि जैन एवं पिता नितिन जैन भी साथ थे।

भारत एवं म.प्र. को कई बार गौरान्वित करने वाली नित्यता अंडर 14 बालिका वर्ग में भारत के लिए एशियन यूथ चैस चैंपियनशिप 2018 थाईलैंड में टीम स्वर्ण पदक एवं व्यक्तिगत कांस्य पदक, कामनवेल्थ चैस चैंपियनशिप 2018 में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीत चुकी है। नेशनल स्कूल चैस चैंपियन 2018, अलग-अलग आयु वर्गों में लगातार 18 बार म.प्र. राज्य शतरंज विजेता है जिसमें 11 वर्ष की उम्र से म.प्र. की लगातार 4 बार सीनियर महिला चैंपियन है एवं इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर, इंटरनेशनल मास्टर, वुमन इंटरनेशनल मास्टर सहित कई इंटरनेशनल सीनियर खिलाडियों एवं विभिन्न आयु वर्गों की वर्ल्ड चैंपियन खिलाडियों से बाज़ी जीत एवं ड्रा कर चुकी है। उसकी वर्तमान इंटरनेशनल फिडे चैस रेटिंग 1918 है।

आल इंडिया चैस फेडरेशन द्वारा नित्यता का प्रोविशनल चयन अप्रैल में श्रीलंका में होने वाली एशियन युथ चैस चैंपियनशिप 2019 में अंडर 16 गर्ल्स केटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए हुआ है। नित्यता ने खेल मंत्री को अपनी अभी तक के अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अर्जित उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। खेल मंत्री ने नित्यता की उपलब्धियों की सराहना की एवं प्रसन्ता जाहिर की।

यह भी देखें –  गंगाधर स्मृति टूर्नामेन्ट में पुलिस इलेवन और जीआईए जीते

नित्यता ने खेल मंत्री से निवेदन किया कि अन्य खेलों की तरह म.प्र. में शतरंज के खिलाडियों को भी प्राथमिकता से प्रोत्साहित किया जाये।वर्ल्ड चैस फेडरेशन द्वारा वुमन कैंडिडेट मास्टर का इंटरनेशनल टाइटल प्राप्त एवं वुमन इंटरनेशनल मास्टर टाइटल के लक्ष्य की तरफ प्रयासरत नित्यता के माता पिता उसके लिए लगातार गवर्नमेंट एवं प्राइवेट स्पोंसर्स की तलाश में हैं ताकि वे उसे अच्छे इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स खिला सके एवं इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर कोचिंग भी दिलवा सके।

फिलहाल नित्यता कोलकाता रवाना हो गयी है जहाँ पर वह 7-11 फ़रवरी तक आयोजित होने वाली नेशनल टीम चैस चैंपियनशिप 2019 में म.प्र. की ओपन पुरुष टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। 4 सदस्यीय टीम में नित्यता अकेली महिला खिलाडी है। भोपाल के अश्विन डेनियल कप्तान, छिंदवाड़ा के अभय बंदेवार एवं जबलपुर के सौरभ चौबे टीम के अन्य खिलाड़ी है। म.प्र. शतरंज संघ के सचिव कपिल सक्सेना ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles