भोपाल। शहर की उभरती खिलाड़ी ईशिका शाह ने जूनियर बिलियर्ड्स का खिताब जीतने के बाद अब सबजूनियर स्नूकर वर्ग का खिताब भी अपने नाम कर लिया है, और अब वह जूनियर स्नूकर वर्ग के भी खिताबी मुकाबले में पहुंच गई है। म.प्र. बिलियर्ड्स व स्नूकर एसो. की मेजबानी में यशवंत क्लब में खेली जा रही स्पर्धा में म.प्र. की ईशिका ने सबजूनियर बालिका स्नूकर वर्ग में तमिलनाडु की अनुपमा रामचंद्र को आसानी से 2-0 से पराजित कर दिया। ईशिका ने पहला फ्रेम 41-15 से तथा दूसरा 56-39 से अपने नाम किया।
तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में किर्तना ने मोहिता को 2-0 से हराया। जूनियर स्नूकर बालिका वर्ग में भी ईशिका ने अपने दमदार प्रदर्शन को बरकरार रखा और पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु की मरियम को 2-0 से पराजित कर दिया। इस वर्ग में ईशिका की खिताबी भिड़ंत अनुपमा से ही होगी। जिसने दूसरे सेमीफाइनल में किर्तना का 2-1 से हराया।
सीनियर स्नूकर वर्ग के योग्यता चक्र के मुकाबलों में कर्नाटक के डी. राजकुमार ने दिल्ली के शोएब खान को 3-0 से, रेलवे के पांडुरंगा ने पंजाब के विवेक चोपड़ा को 3-1 से, पीएसपीबी के ध्वज हरिया ने म.प्र. के कपिल चावला को 3-0 से, महाराष्ट्र के क्रिश गुरबक्सानी ने म.प्र. के सरबजीत को 3-0 से, रेलवे के फैजल खान ने म.प्र. के प्रतिक जैन को 3-0 से, प. बंगाल के अमेर हुसैन ने तलिमनाडु के जय वरूण को 3-1 से तथा म.प्र. के केतन चावला ने उ.प्र. के वैभव शर्मा को 3-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।