भोपाल। मध्यप्रदेश टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर आईटीएफ ग्रेड-5 टेनिस चैंपियनशिप जीतने वाले एकल खिलाड़ी को 30 आईटीएफ अंक अर्जित होंगे। वहीं युगल विजेता को 25 अंक मिलेंगे। स्पर्धा में अमेरिका, स्लोवाकिया, स्विट्जरलैंड व नेपाल के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे है।
म.प्र. टेनिस एसोसिएशन के सचिव अनिल धूपर ने बताया कि यह स्पर्धा युवा खिलाडियों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहती है। इस स्पर्धा को जीतने पर बालक व बालिका वर्ग के एकल खिलाडियों को 30 आईटीएफ अंक अर्जित होते है, जो उनकी रैंकिंग को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। वहीं उपविजेता रहने पर 18, सेमीफाइनल खेलने पर 9, क्वार्टर फाइनल खेलने पर 5 अंक मिलते है। इसी तरह युगल वर्ग का खिताब जीतने पर २५ आईटीएफ अंक मिलते है। उपविजेता को 13, सेमीफाइनल खेलने पर 6 तथा क्वार्टर फाइनलिस्ट को 3 अंक मिलते है।
क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले 26 से
स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले 26 व 27 जनवरी को खेले जाएंगे। मुख्य दौर के मुकाबले 28 जनवरी सोमवार से शुरू होंगे। क्वालीफाइंग मुकाबलों के लिए खिलाड़ियों का आना जल्द शुरू हो जाएगा। अंडर-18 वर्ग में खेली जाने वाली इस स्पर्धा के क्वालीफाइंग राउंड से मुख्य दौर में 4-4 बालक व बालिका प्रवेश करेंगे। क्वालीफाइंग दौर और मुख्य दौर में 32-32 का ड्रॉ रहेगा। स्पर्धा के लिए फेडरेशन ने मुख्य रैफरी भी नियुक्त कर दिया है। इस बार प. बंगाल के व्हाईट बैच रैफरी सूरजीत बंधोपाध्याय स्पर्धा के मुख्य रैफरी होंगे।