11.1 C
New Delhi
Monday, January 13, 2025

राष्ट्रीय शालेय बॉल बैडमिंटन में मप्र का सपना टूटा

भोपाल। आंध्र प्रदेश में खेली गई 64वी स्कूल गेम्स राष्ट्रीय शालेय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में गुरुवार को मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों को सभी वर्गों में हुए रोमांचक क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से मप्र का खिताब जीतने का सपना टूट गया है।

मध्य प्रदेश बॉल बैडमिंटन के इतिहास में 1997 से 2002 तक अंडर-19 बालक-बालिकाओं में मध्यप्रदेश टीम ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। 17 साल के बाद मध्यप्रदेश ने सभी तीनों वर्गों के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। अंडर-14 बालक में तमिलनाडु ने मध्य प्रदेश को 35-32, 35-33 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं बालिकाओं में तमिलनाडु ने मध्य प्रदेश को 35-28, 35-32 अंकों से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।

अंडर-17 बालक में तेलंगाना ने मध्य प्रदेश को 35-30, 35-32 अंकों से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। वहीं बालिकाओं में कर्नाटका ने मध्य प्रदेश को 35-32, 35-29 अंकों से हराकर सेमीफानइल में प्रवेश किया। अंडर- 19 बालक में तेलंगाना ने मध्य प्रदेश को 35-33, 35-32 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा। वहीं अंडर-19 बालिकाओं में आंध्र प्रदेश ने मध्य प्रदेश को 35-28, 35-33 अंकों से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।

यह भी देखें –  भेल इंटर यूनिट बास्केटबॉल भोपाल सेमीफाइनल में

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles