भोपाल। बच्चों की फिटनेस सुधारने और भविष्य के खिलाड़ी की पहचान के लिए सीबीएसई स्कूलों में “खेलो इंडिया नेशनल फिटनेस एसेसमेंट प्रोग्राम शुरू होगा। इस प्रोग्राम में यह देखा जाएगा कि कोई 5 साल का बच्चा एक पैर पर 60 सेकंड तक खड़ा हो सकता है या फिर उसका बीएमआई कितना है। वहीं 9 साल का बच्चा 50 मीटर रेस कितनी देर में पूरी कर सकता है या फिर कितने पुशअप्स लगा सकता है। इस प्रोग्राम के लिए सीबीएसई ऐसे मास्टर ट्रेनर्स तैयार कर रहा है, जो स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी साई से ट्रेंड होंगे और बच्चों को जज करेंगे। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए भोपाल के स्कूल 14 दिसंबर तक आवेदन और कैंडिडेट्स के नाम सीबीएसई को भेज सकते हैं।
ट्रेनिंग शेड्यूल की शुरुआत 19 से
खेलो इंडिया नेशनल फिटनेस एसेसमेंट प्रोग्राम के लिए सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकंडरी एजुकेशन ने दिसंबर महीने को ट्रेनिंग शेड्यूल में बांट दिया है। चार बैच में होने वाली ट्रेनिंग की शुरुआत 19 दिसंबर से होगी जो 28 दिसंबर तक चलेगी। सभी ट्रेपिंग सेशन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम लोधी रोड नई दिल्ली में होने हैं। 40-40 पार्टिसिपेंट्स के इस बैच में स्कूल प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, फिजिकल एजुकेशन टीचर्स शामिल हो सकते हैं। नेशनल लेवल ट्रेनिंग प्रोग्राम के बाद यह ट्रेनिंग प्रोग्राम इन मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से जोनल और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर भी आयोजित किए जाएंगे। जहां स्कूलों में बच्चों की स्पोर्ट्स स्पिरिट परखी जाएगी।