भोपाल। कर्मवीर सेना द्वारा ओल्ड कैम्पियन पर चल रहे गोविन्द गोयल डे नाइट क्रिकेट दूर्नामेंट के छठवें दिन का पहला सेमीफाइनल मुकाबला रिहान वाटर और जीआईए के बीच खेला गया, जिसमें रिहान वाॅटर ने 5 विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल जगह बनाई, वहीं दूसरा मुकाबला आफिसर पुलिस लाईन और भेल के बीच में खेला गया।
जिसमें टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये भेल ने 20 ओवर में एक 142 रन बनाये। जिसमें योगेश के 73 एवं प्रदीप के 28 रनों का योगदान रहा है। पुलिस लाईन की ओर से आदर्श ने 3 विकेट, मोहित ने 2 विकेट एवं राम ने 1 विकेट लिया है। जवाबी पारी में पुलिस लाईन ने 19.3 ओवरो में 143 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया, और इस प्रकार फाइनल में प्रवेश किया। विजय दुबे ने 41 रन, अतुल ने 36 रन बनाये। वहीं गेंदबाजी में भेल की ओर से योगेश ने दो विकेट, शाहरूख ने 2 विकेट एवं हेमंत ने 1 विकेट लिया। पुलिस लाईन ने विजय दुबे (आर.आई.) को सर्वाधिक 41 रन के लिये मैन ऑफ़ द मैच का पुररूस्कार आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव आशीष श्रवण ने प्रदान किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रवि करोसिया, सचिव हीरालाल श्रीवास एवं संतोष गौर आदि मौजूद थे।