16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

क्रॉस कंट्री में दौड़ा प्रदेश, 32 एथलीट खेलेंगे नेशनल

भोपाल। एथलेटिक्स संघ मप्र की ओर से शनिवार को स्टेट लेवल क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के कई डिस्ट्रिक्ट से आए 400 एथलीट्स ने पार्टिसिपेट किया। रेस का उद्घाटन न्यू मार्केट स्थित इंडियन कॉफी हाऊस के सामने से खेल मंत्री जीतू पटवारी, सांसद आलोक संजर सांसद ने किया। रेस की शुरुआत सुबह सात बजे से की गई जो होटल रंजीत, वन विहार रोड में समाप्त हुई। रेस के बाद 32 एथलीट्स का चयन नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप के लिए किया गया। दो से दस किमी की रही चैंपियनशिप एथलेटिक्स संघ मप्र के सचिव सुरेश प्रजापति ने बताया कि यह चैंपियनशिप चार कैटेगरी में आयोजित की गई। इसमें पुरुष और महिला वर्ग की 10 किमी की रेस हुई। अंडर-20 आयु वर्ग में बॉयज की 8 किमी गल्र्स की 6 किमी, अंडर-18 वर्ग में बॉयज की 6 किमी, गल्र्स में चार किमी, अंडर-16 वर्ग में बॉयज और गल्र्स की दो किमी की दौड़ आयोजित की गई। इसके साथ ही टीम चैंपियनशिप पुरुष-महिला और अंडर-20 कैटेगरी में आयोजित हुई।

यहां जीतने वाले जाएंगे मथुरा
इस चैंपियनशिप से 32 एथलीट्स को उप्र के मथुरा में दौडऩे का मौका मिला,जहां वे मप्र का प्रतिनिधित्व करते हुए 53वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में भागीदारी करेंगे। पुरस्कार वितरण होटल रंजीत लेक व्यू वन विहार रोड में आयोजित हुआ। इस मौके पर मंत्री, वाणिज्यिकर विभाग बृजेन्द्र सिंह राठौड़ ने पुरस्कृत किया। विशेष अतिथि इंटरनेशनल क्रिकेटर जेपी यादव, एडिशनल कमिश्नर एक्साईज विनोद रघुवंशी तथा सीजे जॉयसन, एथलेटिक्स संघ मध्यप्रदेश जगदीश पटेल सहसचिव उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles