मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे स्टार बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की हर जगह तारीफ हो रही है. भारत माही के कमाल से ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से मात देने में कामयाब रहा. धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 193 रन बनाए.
इस वनडे सीरीज में धोनी ने सिडनी में खेले गए पहले मैच में 51 रन बनाए. धोनी ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में नाबाद 55 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई. मेलबर्न में धोनी ने नाबाद 87 रन की पारी खेली. धोनी के पुराने रंग में लौटने से उनके फैंस बहुत खुश हैं. फैंस ने धोनी के लिए कहा बाप-बाप होता है.
आम तौर पर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले धोनी मेलबर्न में खेले गए सीरीज के निर्णायक वनडे मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने 114 गेंद का सामना करते हुए छह चौके की मदद से 87 रन की नाबाद पारी खेली. धोनी से जब पूछा गया कि वह कहां बल्लेबाजी करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करके खुश हूं. अहम चीज यह है कि टीम को मेरी जरूरत कहां है.’
धोनी ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम में वह किसी स्थान को तरजीह नहीं देते और टीम की जरूरत के अनुसार किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं. धोनी ने कहा कि, ‘मैं चौथे नंबर पर खेलूं या छठे नंबर पर, हमें देखना होगा कि टीम का संतुलन बरकरार रहे. मैं निचले क्रम में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करके खुश हूं. 14 साल खेलने के बाद मैं यह नहीं कह सकता कि मैं छठे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं कर सकता.’