21.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

ऑस्ट्रेलिया में होगी अलग चुनौती,धोनी का टीम में नहीं होना खलता है : रोहित

चेन्नई। वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान संघर्ष करने वाले शिखर धवन ने अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 62 गेंद में 92 रन की पारी खेली. जिससे भारत ने मेहमान टीम को छह विकेट से हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया. धवन और युवा ऋषभ पंत (25 गेंद में 53 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 80 गेंद में 130 रन जोड़े जिससे भारत 182 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहा.

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘टीम के नजरिये और खिलाड़ियों के लिए यह महत्वपूर्ण था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वे रन बनाए. शिखर एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. लेकिन वो बड़े स्कोर नहीं बना पा रहा था. मुझे खुशी है कि वह मैच जिताने वाली पारी खेल पाया और महत्वपूर्ण दौरे से पहले फार्म हासिल कर पाया.’

ऋषभ के अंदर स्कोर करने की भूख
ऐसे में धवन और ऋषभ की फॉर्म में हुई वापसी पर रोहित ने कहा, ‘धवन और ऋषभ का अपनी फॉर्म में वापस आना टीम के लिए बेहद अच्छा है, खासकर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए. मुझे लगता है कि धवन विशेष रूप से सीमित ओवरों के क्रिकेट प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वनडे सीरीज में उन्होंने अच्छा खेला था. ऋषभ के अंदर अब स्कोर करने की भूख नजर आ रही है. वह अब दबाव को सही तरीके से झेल पा रहे हैं.’

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत ब्रिसबेन में 21 नवंबर
रोहित ने कहा कि ‘ऑस्ट्रेलिया का आगामी दौरा पूरी तरह से अलग होगा और भारत को 3-0 की जीत से आत्मविश्वास लेना चाहिए. एक टीम के तौर पर हम ऑस्ट्रेलिया दौरे का इंतजार कर रहे हैं.’ भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत ब्रिसबेन में 21 नवंबर को तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के साथ होगी. उन्होंने कहा, ‘वहां जाकर प्रदर्शन करना हमेशा से चुनौतीपूर्ण होता है. आप जब भी वहां जाते हैं तो एक खिलाड़ी, व्यक्ति और टीम के रूप में आपकी परीक्षा होती है. ऑस्ट्रेलिया में खेल अलग तरह का होगा.’ रोहित ने कहा कि मौजूदा श्रृंखला में भारत ने तैयारी के नजरिये से काफी चीजें अच्छी की जिसमें फील्डिंग भी शामिल है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में रोहित को भी जगह मिली है, लेकिन सीमित ओवरों के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह इतना आगे के बारे में नहीं सोच रहे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इससे पहले काफी समय है. पहले टेस्ट मैच से पूर्व हमें टी-20 अंतरराष्ट्रीय और अभ्यास मैच खेलने हैं. मैं टेस्ट मैचों के बारे में नहीं सोच रहा. मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो काफी आगे के बारे में नहीं सोचता. मैं सिर्फ वापस जाकर कुछ दिनों के ब्रेक और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया जाने और टी20 श्रृंखला की तैयारी के बारे में सोच रहा हूं.’

यह भी देखें – टी-20 चैम्पियन वेस्टइंडीज का भारत ने किया 3-0 से सूपड़ा साफ

रोहित ने टीम के नए खिलाड़ी कृणाल पंड्या की तरीफ की और कहा कि उसकी तरह के निडर क्रिकेटर से भारत को फायदा होगा. टी-20 श्रृंखला के दौरान दिग्गज विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी की गैर मौजूदगी पर रोहित ने कहा, ‘धोनी श्रीलंका में निदाहस ट्राफी में भी नहीं खेले थे.’ उन्होंने कहा, ‘धोनी का टीम में नहीं होना खलता है. उनकी मौजूदगी से ही सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि काफी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है. विशेषकर युवा खिलाड़ियों का.’

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles