19.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

हरमनप्रीत और स्मृति ने बीसीसीआई से की अपील , पोवार को टीम का कोच बरकार रहने की मंजूरी दी जाए

नई दिल्ली। कोच रमेश पोवार के कार्यकाल के विवादित अंत के बाद सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी बंटी हुई नजर आई. टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंधाना ने सीनियर खिलाड़ी मिताली राज के साथ मतभेद के बावजूद कोच पोवार की वापसी की मांग की है. प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने बताया कि हरमनप्रीत और स्मृति ने पोवार को 2021 तक कोच बनाने का समर्थन किया है.

रमेश पोवार का अंतरिम कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो चुका है और बीसीसीआई पहले ही इस पद के लिए नए आवेदन मांग चुका है. पोवार अब दोबारा आवेदन करने के लिए स्वतंत्र हैं. विनोद राय ने पीटीआई से कहा कि हां, उन्होंने पत्र लिखा है कि वे चाहते हैं कि रमेश पोवार कोच के पद पर बने रहें. हरमनप्रीत और स्मृति ने भले ही पोवार का कार्यकाल बढ़ाने का समर्थन किया है लेकिन एकता बिष्ट और मानसी जोशी के अलावा एकदिवसीय कप्तान मिताली पोवार को फिर से कोच बनाने के खिलाफ हैं.

हरमनप्रीत ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि टी-20 कप्तान और एकदिवसीय उप कप्तान के रूप में मैं आपसे अपील करती हूं कि पोवार को हमारी टीम के कोच के रूप में आगे भी बरकार रहने की मंजूरी दी जाए. अगले टी-20 विश्व कप में बामुश्किल 15 महीने और न्यूजीलैंड दौरे पर जाने के लिए एक महीना है. एक टीम के रूप में वे जिस तरह हमारे अंदर बदलाव लाए हैं उसे देखते हुए मुझे उन्हें बदलने का कोई कारण नजर नहीं आता.

लुका मोड्रिक ने जीता पहला Ballon d’Or खिताब

बीसीसीआई के पदाधिकारियों को भी भेजे गए इस पत्र में हरमनप्रीत और स्मृति ने कहा है कि अगस्त में पोवार की पूर्णकालिक कोच के रूप में नियुक्ति के बाद से टीम में काफी सुधार हुआ है. हरमनप्रीत ने कहा कि सेमीफाइनल में हमारी हार दिल तोड़ने वाली थी और यह देखकर हमारी परेशानी और बढ़ गई कि आखिर कैसे हमारी छवि को नुकसान पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि रमेश पोवार सर ने ना सिर्फ खिलाड़ी के रूप में हमारे अंदर सुधार किया बल्कि हमें प्रेरित किया कि हम खुद को चुनौती देने के लिए लक्ष्य बनाएं.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles