16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

हाकी : पूर्व कोच ब्रासा ने कहा कि भारत के पास जीतने का सुनहरा मौका

नई दिल्ली। पिछले एक दशक में भारतीय हाकी टीम की प्रगति से प्रभावित पूर्व कोच जोस ब्रासा ने कहा कि इस बार भारत के पास अपने दर्शकों के सामने विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने का सुनहरा मौका है बशर्ते वे प्रदर्शन में निरंतरता बरकरार रखें। भुवनेश्वर में 28 नवंबर से शुरू हुए विश्व कप में भारत ने पूल सी में अपने अभियान का आगाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5.0 से जीत के साथ किया। अब उसका सामना दो दिसंबर को दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम से और आठ दिसंबर को कनाडा से होगा।

मैच फिक्सिंग में बर्खास्त किये खिलाड़ी को पाकिस्तान ने बनाया कोच

ब्रासा ने कहा कि भारत के लिये अपने घरेलू मैदान पर विश्व कप पदक जीतना आसान होगा। भारतीय टीम ऐसी है जो अपना दिन होने पर किसी भी टीम को हरा सकती है और किसी भी बड़े टूर्नामेंट में पदक जीत सकती है लेकिन इसके साथ ही किसी भी टीम से हार भी सकती है। भारत को प्रदर्शन में निरंतरता रखनी होगी। उन्होने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि भारत अब बेल्जियम, जर्मनी, आस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की शीर्ष जमात में है । लेकिन यह ऐसी टीम भी है जो आसान मैच भी हार सकती है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles