हॉन्गकॉन्ग। रियो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वालीं पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा बुधवार को यहां हॉन्गकॉन्ग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने-अपने वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए। वहीं वुमन्स सिंगल्स में साइना नेहवाल और मेन्स सिंगल्स में साई प्रणीत पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए।महिला सिंगल्स में तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने थाईलैंड की निटकोन जिंदापोल को 21-15, 13-21, 21-17 से हराया। समीर ने थाईलैंड के सुपान्यू अविहिंगसानन को 21-17, 21-14 से हराया।
महिला सिंगल्स में 61 मिनट तक चले मैच में सिंधु ने 14वीं रैंकिंग की जिंदापोल को हराने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। सिंधु-जिंदापोल के बीच अब तक छह मुकाबले हुए हैं। इनमें पांच सिंधु ने जीते हैं। जिंदापोल ने 2016 में सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में सिंधु को हराया था। दूसरे दौर में सिंधु का कोरिया की सुंग जी हियून से सामना होगा।
यह भी देखें रणजी ट्रॉफी: बंगाल ने मप्र के खिलाफ बनाये 510 रन , मनोज तिवारी ने लगाया दोहरा शतक
दोनों 14वीं बार एकदूसरे के खिलाफ खेलेंगी। सुंग पांच बार सिंधु से जीती हैं, जबकि आठ बार हारी हैं। इस साल दोनों तीसरी बार भिड़ेंगी। इस साल एशियन चैम्पियनशिप में सुंग ने सिंधु को हराया था, विश्व चैम्पियनशिप में सिंधू से हार गईं थीं।