एडिलेड। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने अपने 12 खिलाड़ी की घोषणा कर दी है। सीरीज की शुरुआत एडिलेड टेस्ट से होगी, जहां 6 दिसंबर से मुकाबला होगा. भारत ने इस बार हनुमा विहारी और ऋषभ पंत पर भरोसा करते हुए मैदान पर उतरने की तैयारी कर ली है। तेज आक्रमण संभालने का जिम्मा मो. शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह पर होगा. भुवनेश्वर कुमार को स्थान नहीं दिया गया है. उमेश यादव भी बाहर बैठेंगे. उधर, स्पिन विभाग आर. अश्विन के पास होगा. उनके जोड़ीदार रवींद्र जडेजा को नहीं चुना गया है. चाइनामैन कुलदीप यादव फिलहाल 12 खिलाड़ियों में नहीं हैं. हनुमा विहारी अपने ऑफ स्पिन से कप्तान के काम आ सकते हैं. वैसे अंतिम-11 में रोहित शर्मा और हनुमा विहारी में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है.
उधर, ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के लिए अपने 11 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है. मार्कस हैरिस एडिलेड में टेस्ट पदार्पण करेंगे, जबकि मिशेल मार्श को नहीं चुना गया है.
see this also –
62वीं राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग में अकादमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
इंडिया के 12 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं-
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, मो. शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया के 11 खिलाड़ी: मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.