मुंबई। टीम इंडिया एक बार फिर से अपनी रणनीतियों को ऑस्ट्रेलिया के सरजमीं में अंजाम देने के लिए टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई जहां उसे चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. भारतीय टीम के कई सदस्यों ने ट्विटर पर इस दौरे को लेकर अपने विचार जाहिर किये. चाइनामैन कुलदीप यादव ने इसे ‘रोमांचक चुनौती’ बताया.
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया अब तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. अब दोनों देशों के बीच हुए कुल 44 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया केवल 5 टेस्ट मैच खेल सकी है, जबकि 28 में हार और 11 मैच ड्रॉ रहे हैं. वहीं पिछले पांच साल में, यानि इससे पहले साल 2014-15 में टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलिया गई थी तब उसे इस सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज में दो टेस्ट ड्रॉ रहे थे. इस बार टीम बेहतर परिणाम की उम्मीद कर रही है. इस बात से विशेषज्ञ भी सहमत हैं.
कुलदीप ने लिखा, ‘‘रोमांचक चुनौतियां इंतजार कर रही है. टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना.’’ उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और अन्य के साथ तस्वीर भी डाली.
INDvsAUS: विराट ने कहा,हम टी20 और वनडे में ठीक हैं टेस्ट में ज्यादा काम करने की जरूरत
मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि विश्व कप से पहले अब सिर्फ 13 मैच खेलने हैं लिहाजा वनडे टीम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होंगे. शास्त्री ने संकेत दिए कि वे अब से उनके 15 खिलाड़ियों के साथ ही खेलेंगे जिनके विश्व कप के लिए ब्रिटेन जाने की संभावना है. शास्त्री ने स्पष्ट किया, ‘‘हम उन 15 खिलाड़ियों को खिलाने का प्रयास करेंगे जो विश्व कप के लिए जाएंगे. अब बदलाव नहीं होंगे. बदलाव का समय खत्म हो गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि अपना ध्यान केंद्रित करें और इकाई के रूप में खेलें और फिर उम्मीद करते हैं कि चोटों की अधिक समस्या नहीं होगी जिससे कि हमें अन्य खिलाड़ियों की ओर नहीं देखना पड़े.’’
भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराने का सबसे सुनहरा मौका है. ऑस्ट्रेलिया के दो प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं.