16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

विश्व कप हॉकी में मनप्रीत संभालेंगे भारतीय टीम की कमान,भारत की 18 सदस्यीय दल घोषित

नई दिल्ली। मनप्रीत सिंह 28 नवंबर से भुवनेश्वर में शुरू होने वाले एफआईएच विश्व कप के लिए भारत की 18 सदस्यीय दल की अगुवाई करेंगे. गुरुवार को घोषित हॉकी टीम में अनुभवी रूपिंदर पाल सिंह और एसवी सुनील शामिल नहीं हैं. अनुभवी स्ट्राइकर सुनील के खेलने पर पहले से ही संशय था. वह राष्ट्रीय शिविर के दौरान घुटने में चोट लगा बैठे थे, जो पिछले महीने मस्कट में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगा था.

रूपिंदर पाल को पिछले महीने महाद्वीप की प्रतियोगिता में नहीं चुना गया था. सुनील उस टूर्नामेंट में नहीं खेले थे, जिसमें भारत को पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया था, जब बारिश ने अंतिम दिन बाधा डाली थी. हॉकी इंडिया के बयान के अनुसार भारतीय टीम शुरुआती दिन दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी. टीम में पीआर श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक गोलकीपर हैं. उपकप्तान चिंगलेनसाना सिंह कांगुजम होंगे.

ओडिशा के अनुभवी डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा रिहैबिलिटेशन के कारण मस्कट में प्रतियोगिता में नहीं खेल पाए थे, वह वापसी करेंगे. उनके साथ अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार, कोथाजीत सिंह, 2016 जूनियर विश्व कप विजेता हरमनप्रीत सिंह और वरुण कुमार भारतीय डिफेंस की जिम्मेदारी संभालेंगे जिसमें से तीन ड्रैग फ्लिक विशेषज्ञ हैं.

मिडफील्ड में मनप्रीत शामिल हैं, जिन्होंने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में गत चैंपियन के तौर पर भारतीय अभियान में अहम भूमिका अदा की थी. युवा खिलाड़ी सुमित, नीलकांत शर्मा और हार्दिक सिंह के साथ चिंगलेनसाना की मौजूदगी से अनुभव आएगा.

फॉरवर्ड में अनुभवी आकाशदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, ललित उपाध्याय और जूनियर विश्व कप विजेता मंदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह शामिल हैं. भारत को पूल-सी में दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें पूल में शीर्ष पर रहना होगा. मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, ‘हमने विश्व कप के लिए बेहतरीन उपलब्ध संयोजन चुना है. हमें 34 खिलाड़ियों के पूल में से 18 को चुनने का कड़ा फैसला करना होगा.’ 34 खिलाड़ियों का कोर ग्रुप 23 नवंबर तक भुवनेश्वर में ट्रेनिंग करता रहेगा.

टीम इस प्रकार है-

गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक

डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, वरुण कुमार, कोथाजीत सिंह खादांगबम, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास

मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलेनसाना सिंह खांगजुम (उपकप्तान), नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, सुमित

फॉरवर्ड : आकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, सिमरनजीत सिंह

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles