भुवनेश्वर। स्पेन और फ्रांस के बीच कलिंगा स्टेडियम में खेला गया ‘ओडिशा हॉकी विश्व कप 2018’ का मैच 1-1 से ड्रा पर समाप्त हुआ। ग्रुप-ए के इस मैच में स्पेन के लिए अल्वारो इगलेसियास और फ्रांस के लिए टिमोथी क्लीमेंट ने गोल किया। जीत की इच्छा से आगे बढ़ने वाली टीम फ्रांस को अच्छी शुरुआत देते हुए टिमोथी क्लीमेंट ने छठे मिनट में गोल कर खाता खोला।
इसके बाद वर्ल्ड नम्बर-20 फ्रांस ने पहले क्वार्टर की समाप्ति तक इस बढ़त को बनाए रखा। पिछले मैच में अजेर्ंटीना से हार का सामना करने वाली वर्ल्ड नम्बर-8 स्पेन अब भी स्कोर की बराबरी के लिए संघर्ष कर रही थी। दूसरे क्वार्टर में स्पेन को बराबरी का शानदार मौका मिला था लेकिन फ्रांस के गोलकीपर ने इसे बेहतरीन तरीके से नाकाम कर दिया। इसके साथ ही पहले हाफ का समापन हो गया, जिसमें फ्रांस ने स्पेन के खिलाफ अपनी बढ़त को बनाए रखा। तीसरे ग्रुप मैच में फ्रांस का सामना छह दिसम्बर को अर्जेंटीना से और स्पेन का सामना इसी दिन न्यूजीलैंड से होगा।