31.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

रैना के नाम पर कैचों का नया रिकॉर्ड, रोहित और डिविलियर्स को भी पीछे छोड़ा

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार के खेले गए आईपीएल के एक मुकाबले में मैदान पर अपनी फिल्डिंग से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले चेन्नई के खिलाड़ी सुरेश रैना ने बड़ा कारनामा अपने नाम किया. इस मैच में उन्होंने आईपीएल करियर में कैच लपकने का शतक पूरा किया. चाहर ने पहले ओवर में ही पृथ्वी शॉ को 4 रन के निजी स्कोर पर कवर प्वाइंट पर रैना के हाथों कैच कराया. रैना का यह आईपीएल में 100वां कैच था. इसी के साथ आईपीएल के इतिहास में 100 कैच लपकने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं. सुरेश रैना ने 2008 से 2019 तक आईपीएल के 189 मैचों में 100 कैच लिए हैं. एक मैच में उनके सर्वोच्च कैच का स्कोर 3 है.

SEE THIS ALSO –  अफरीदी की टीम में सिर्फ विराट, सचिन और धोनी को जगह नहीं

रैना के बाद इस मामले में नंबर आता है एबी डिविलियर्स का. डिविलियर्स ने 2008 से लेकर 2019 तक कुल 153 मैच खेले हैं और 84 कैच लपके हैं. उनका भी एक मैच में कैच लपकने का सर्वोच्च स्कोर 3 है.
डिविलियर्स के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 184 मैचों में 82 कैच, मुंबई इंडियंस के ही कीरोन पोलार्ड ने 144 मैचों में 80 कैच लपके हैं. उनके बाद सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में 5वें नंबर पर डेरेन ब्रावो का नाम आता है. ब्रावो ने 130 मैचों में कुल 72 कैच लपके हैं. बुधवार को खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को 80 रन से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 179 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में चेन्नई ने दिल्ली को 16.2 ओवर में 99 रन पर समेट दिया.

चेन्नई की इस जीत के हीरो सुरेश रैना (59), लेग स्पिनर इमरान ताहिर (12-4) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 44) रहे. चेन्नई के लिए ताहिर के अलावा जडेजा ने 3, दीपक चाहर और हरभजन सिंह ने 1-1 विकेट लिए.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles