जकार्ता। लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता और वर्ल्ड नम्बर-9 भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाते हुए इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूनार्मेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। साइना ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को मात दी। साइना ने 33 मिनट तक चले इस मुकाबले में पोर्नपावी को सीधे गेम्स में 21-7, 21-18 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया और अंतिम-4 में अपनी जगह बनाई।
थाईलैंड की इस खिलाड़ी से साइना नेहवाल का सामना चौथी बार हो रहा था। वर्ल्ड नम्बर-22 पोर्नपावी के खिलाफ खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में साइना ने जीत हासिल की थी और चौथी बार भी उन्होंने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। सेमीफाइनल में साइना नेहवाल का सामना शनिवार को चीन की चेन शियाओशिन और हे बिंगजियाओ के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच की विजेता खिलाड़ी से होगा।