बर्मिंगम। भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हारकर टूनार्मेंट से बाहर हो गई हैं इसके साथ ही चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती लगभग खत्म हो चुकी है इसके पहले विश्व चैम्पियन पी वी सिंधु महिला सिंगल्स के पहले दौर में कोरिया की सुंग जी ह्युन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की ताइ जू यिंग ने साइना को 21-15, 21-19 से मात दी। यिंग ने यह मुकाबला 37 मिनट में जीता। यिंग ने इसके साथ ही साइना के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 15-5 का कर लिया है।
A fearless warrior on the court, @NSaina put everything in her tank but unfortunately her @YonexAllEngland 2019 campaign came to an end after a 21-15;21-19 QF loss against top seed #TaiTzuYing. Tough luck! 👏#IndiaontheRise #YAE19 pic.twitter.com/Nb0FXehxsg
— BAI Media (@BAI_Media) March 8, 2019
यह भी देखें – ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप: पहले ही दौर से बाहर हुई पीवी सिंधू
साल 2015 में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की उपविजेता रह चुकी साइना ने इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की लिने होजमार्क क्लाएर्सफेल्ट को 8-21, 21-16, 21-13 से और पहले दौर के मुकाबले में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिल्मर को 21-17, 21-18 से हराया था। भारत के लिए प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद ने 1-1 बार ऑल इंग्लैंड का खिताब जीता है।