31.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

संदीप और करिअप्पा नाइट राइडर्स में शामिल

कोलकाता। आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच ओमकार साल्वी ने कहा है कि उनकी टीम ने लंबे समय से युवा गेंदबाज संदीप वॉरियर पर नजर रखी थी. केरल के 27 साल के वॉरियर को चोटिल कमलेश नागरकोटी की जगह कोलकाता टीम में शामिल किया गया है. शिवम मावी की जगह कर्नाकट के केसी करिअप्पा लेंगे.


साल्वी ने कहा, ‘वॉरियर ने घरेलू सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हमारे स्काउट ने उन्हें देखा और उनके नाम की सिफारिश की. कोलकाता इस तरह के अलग गेंदबाजों को टीम में शामिल कर खुशनसीब महसूस कर रहा है. हम उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं.’वॉरियर ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में आठ विकेट चटकाए थे. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में केरल की ओर से 12 विकेट निकाले थे. दूसरी ओर करिअप्पा ने आईपीएल में पंजाब के लिए 10 मैचों में कुल आठ विकेट झटके हैं.

SEE THIS ALSO –  टीम में नंबर-4 को लेकर असमंजस बरकरार, कोहली ले सकते हैं यह फैसला


साल्वी ने कहा, ‘उन्होंने पूरे वर्ष सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया. वह टीम में जगह पाने हकदार हैं और इसलिए वह यहां हैं. उन्होंने खुद को काफी बेहतर गेंदबाज के रूप में विकसित किया है. ‘ 2019 सीजन के लिए लगी बोली में संदीप वॉरियर और केसी करिअप्पा ‘अनसोल्ड’ रहे थे.

कोलकाता 24 मार्च को अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles