नई दिल्ली। भारत की अग्रणी महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले दौर की बाधा पार कर ली है। पारुपल्ली कश्यप और बी.साई प्रणीत को पहले दौर में ही हार कर बाहर होना पड़ा है। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी पहले दौर में हार कर बाहर हो गई। पुरुष युगल में मनु अत्री और बी.सुमिथ रेड्डी को जीत मिली है। रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु को जीत आसानी से नहीं मिली। उन्होंने तीन गेमों तक कड़े मुकाबले में चीन की ली झुइरुई को 22-24, 21-8, 21-17 से हराया।
सिंधु ने पहले गेम में कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई लेकिन वह हार गईं। दूसरे गेम को बेहद आसानी से जीत सिंधु मैच को तीसरे गेम में ले गईं। तीसरे गेम की शुरुआत में चीन की खिलाड़ी 9-5 से आगे थीं, लेकिन फिर सिंधु ने 10-10 की बराबरी की। झुइरुई ब्रेक में 11-10 की बढ़त के साथ गईं। ब्रेक के बाद मैच रोमांचक हो गया और स्कोर 13-13, 14-14, 15-15, 17-17 रहा। यहां सिंधु ने लगातार तीन अंक लेकर गेम के साथ मैच भी अपने नाम किया। दूसरे दौर में सिंधु इंडोनेशिया की जॉर्जिया मारिस्का टनजुंग के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगी। इंडोनेशिया की खिलाड़ी ने जापान की आया ओहोरी को 18-21, 21-18, 21-18 से परास्त किया।
वर्ल्ड नम्बर-9 साइना ने महिला एकल वर्ग के एक और मुकाबले में पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी दीनार देयाह ऑस्टिन को मात दी। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने वर्ल्ड नम्बर-50 दीनार को 49 मिनटों तक चले मुकाबले में 7-21, 21-16, 21-11 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। प्री-क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को साइना का सामना एक अन्य इंडोनेशियाई खिलाड़ी फिटरियानी से होगा। फिटरियानी ने अपने पहले दौर के मुकाबले में डेनमार्क की लीने होजमार्क को सीधे गेमों में 21-16, 21-14 से हराया।
वहीं, पुरुष एकल वर्ग में श्रीकांत ने मलेशिया के चोंग वेई फेंग को 21-12, 21-18 से मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई है। दूसरे दौर में श्रीकांत का सामना जापान के केंटो निशिमोटो से होगा जिन्होंने हांगकांग के ला लोंग अंगुस को 19-21, 22-20, 21-17 से मात दी।
यह भी देखें – अफ्रीकी खिलाड़ी पर नस्लीय टिप्पणी के लिए पाकिस्तानी कप्तान सरफराज ने मांगी माफी
कश्यप को हालांकि हार मिली। कश्यप को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग ने 39 मिनट तक चले मैच में 21-12, 21-16 से हराया। दूसरे दौर में उनका सामना चीन झाओ जुनपेंग से होगा जिन्होंने हमवतन लिन डैन को 21-17, 15-21, 21-19 से हराया।