16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

T20 World CUP : हरमनप्रीत ने कहा हम तैयार हैं पर कैरेबियाई सरजमीं पर हालात बहुत अलग तरह के होते हैं

दुबई। कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि आगामी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों के लिए कई बदलाव लेकर आएगा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत समेत हर महिला क्रिकेट टीम के समर्थकों की संख्या बढ़ी है. इसलिए हर टीम पर इन उम्मीदों पर खरा उतरने का अधिक दबाव भी होगा. इसलिए यह टूर्नामेंट पिछले संस्करणों के मुकाबले ज्यादा रोचक और रोमांचक हो सकता है. आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप 9 से 24 नवंबर तक वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. इसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने वर्ल्ड कप की संभावनाओं और चुनौतियों को लेकर आईसीसी के लिए एक कॉलम लिखा है. इसमें उन्होंने वेस्टइंडीज की पिचों और परिस्थितियों को चुनौतीपूर्ण बताया है. हरमनप्रीत ने लिखा, ‘वेस्टइंडीज में हवा सबसे बड़ी मुश्किल होती है. इससे सिर्फ कैच ही प्रभावित नहीं होते, बल्कि इससे बतौर कप्तान, गेंदबाज और बल्लेबाज काफी अंतर आ जाता है.’ उन्होंने कहा, ‘हमें सोच विचार करना होगा कि किस गेंदबाज को किस छोर से लगाया जाए और किस छोर पर कौन सा शॉट ठीक रहेगा. इस टूर्नामेंट में जाने से पहले हमें रणनीति बनानी होगी.’

हरमनप्रीत ने कहा, ‘कैरेबियाई सरजमीं पर बहुत अलग तरह के हालात होते हैं. उनके स्थानीय टूर्नामेंट के स्कोर को देखते हुए पिच थोड़ी धीमी है.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे सारे मैच दोपहर में हैं. इसलिये ओस हमारे लिए परेशानी का कारण नहीं होगी. लेकिन डे-नाइट मैचों में शाम में ग्रिप को लेकर थोड़ी समस्या हो सकती है.’ महिलाओं की भारत ए टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया ए टीम से मैच खेल रही है. इसे वर्ल्ड कप की तैयारियों का हिस्सा बताया जा रहा है.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles