17.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

कोहली के बल्ले को खामोश रखने के लिए टीम योजना बना रही है : जोश हेजलवुड

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान जोश हेजलवुड का मानना है कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम भले ही दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हो, लेकिन कप्तान विराट कोहली को काबू में रखने से उस पर दबाव बनाया जा सकता है. विराट कोहली ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में चार शतक समेत 692 रन बनाए थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया छह दिसंबर से एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेलेंगे.

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाजी क्रम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. उन्होंने पिछले एक साल में काफी क्रिकेट खेला है. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया और सिर्फ विराट कोहली की चमके. कई दूसरे बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके.’ हेजलवुड ने इसके बाद कहा, ‘कोहली के बल्ले को खामोश रखने के लिए उनकी टीम योजना बना रही है. हम निश्चित तौर पर इस बारे में बात करेंगे और रणनीति बनाएंगे. उसके जैसे खिलाड़ी के लिए असल में कई तरीके आजमाने पड़ेंगे.’

यह भी पढ़ें –  Men’s HWC: फ्रांस और स्पेन के बीच रोमांचक मुकाबला 1-1 से ड्रॉ

जोश हेजलवुड ने कहा कि वे विराट को रोकने के लिए रणनीति बनाएंगे, लेकिन इन तरीकों में स्लेजिंग (छींटाकशी) शामिल नहीं है. उन्होंने कहा, ‘विराट पर ये चीजें असर नहीं करतीं, बल्कि इससे वे अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं. मैं उन्हें गेंदबाजी करते समय चुप ही रहता हूं.’

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles