39.7 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

विराट की अनुपस्थी में टीम इंडिया को लगा बोल्ट का झटका, मिली करारी हार

हैमिल्टन। कप्तान विराट कोहली को विश्राम दिए जाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में भारतीय टीम बेहद निराशाजनकर प्रदर्शन करते हुए मात्र 92 रन पर ढेर हो गई। हैमिल्टन के सीडेन पार्क में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को आठ विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत इस हार के बावजूद पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है।

नियमित कप्तान विराट को वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों और इसके बाद 20-20 सीरीज से विश्राम दिया गया था। विराट की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली लेकिन अपने 200वें वनडे में रोहित को हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का सामना नहीं कर सकी और 30.5 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में दो विकेट पर 93 रन बनाकर ब्रेक से पहले ही मैच समाप्त कर दिया। पूरा वनडे 50 ओवर तक भी नहीं खींच पाया। बोल्ट ने भारतीय टीम को एक के बाद एक झटके देते हुए 10 ओवर में 21 रन पर पांच विकेट झटके और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने।

रोहित शर्मा (7), शिखर धवन (13), शुभमन गिल (09), अंबाती रायडू (00), दिनेश कार्तिक (00), केदार जाधव (01) रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने (16), कुलदीप यादव ने (15) और युजवेंद्र चहल ने (18) रन बनाकर भारत को 92 रन तक पहुंचाया।

 

 

न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी निकोल्स ने नाबाद (30) और रॉस टेलर ने नाबाद (37) रन बनाकर न्यूजीलैंड को 14.4 ओवर में ही सीरीज की सबसे एकतरफा जीत दिला दी। न्यूजीलैंड ने भारत की ओर से मिले 93 रनों के लक्ष्य को केवल 14.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ऐसे में इस मैच में 212 गेंदें शेष बच गईं।इस आसान से लक्ष्य को हासिल करने उतरी न्यूजीलैंड ने 14 के स्कोर पर मार्टिन गप्टिल (14) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करवाया।

गप्टिल के आउट होने के बाद कप्तान केन विलियम्सन (11) ने दूसरे विकेट के लिए हैनरी निकोल्स (नाबाद 30) के साथ 25 रन ही जोड़े थे कि विलियम्सन 39 के स्कोर पर भुवनेश्वर की गेंद पर विकेट के पीछे खड़े दिनेश कार्तिक के हाथों लपके गए। निकोल्स ने इसके बाद, रॉस टेलर (नाबाद 37) के साथ नाबाद 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की और बिना कोई और नुकसान किए न्यूजीलैंड को उसके लक्ष्य तक पहुंचाया

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles