भोपाल। राजधानी स्थित टी.टी. नगर स्टेडियम और साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) के मैदानों पर 17 से 22 दिसम्बर, 2018 तक आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा फुटबाॅल प्रतियोगिता में देशभर की करीब 25 टीमों के खिलाड़ी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड, बिहार, चण्डीगढ़, हरियाणा, केरला, आरएसबी इन्दौर, कोच्चि, हैदराबाद, चैन्नई आदि टीमों के खिलाड़ी शामिल रहेंगे।
यह पहला अवसर है जब अखिल भारतीय सिविल सेवा फुटबाॅल प्रतियोगिता के आयोजन की मेजबानी मध्य प्रदेश को मिली है। गतवर्ष इस प्रतियोगिता की मेजबानी केरल ने की थी। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष दो अखिल भारतीय सिविल सेवा खेलों की मेजबानी की जाती रही है। विभाग द्वारा अखिल भारतीय सिविल सेवा लाॅन टेनिस, व्हाॅलीबाल, बाॅस्केटबाल, टेबल टेनिस, ब्रीज, एथलेटिक्स और शतरंज खेलों की प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक आयोजित की गई है।