भोपाल। इसी माह 14 से 21 मार्च तक आयोजित होने वाली स्वीमिंग वर्ल्ड समर गेम्स आबूधाबी में आयोजित होने जा रही है जिसमें इंडिया टीम के मुख्य तैराकी कोच के रूप में मुकेश मिश्रा का चयन किया गया है। मुकेश मिश्रा वर्तमान में गांधी नगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल के कोच हैं। भारतीय टीम का अंतिम कैंप 01 मार्च से 07 मार्च तक दिल्ली में आयोजित होगा। वर्ल्ड समर गेम्स में चयनित होने पर सागर गु्रप के चेयरमेन श्री सुधीर अग्रवाल एवं प्राचार्य श्री जयश्री कंवर ने बधाई दी, एवं मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री पीयूष शर्मा, सिलवर फिस तैराकी क्लब की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा चतुर्वेदी और भोपाल तैराकी संघ के सचिव श्री रामकुमार खिलरानी ने भी बधाई दी।