33.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

बीएमसीसी ने गोविन्द गोयल ट्राफी का खिताब जीता

भोपाल। कर्मवीर सेना द्वारा ओल्ड केम्पियन पर चल रहे गोविन्द गोयल डे नाइट क्रिकेट दूर्नामेंट के ओपन का फाइनल मुकाबला बीएमसीसी और फरहान क्लब के बीच खेला गया। रोमाचंक मुकाबले में बीएमसीसी ने 14 रन से फाइनल मुकाबला जीतकर गोविन्द गोयल ट्राफी का खिताब अपने नाम किया। मैन आॅफ द मैच बीएमसीसी के अंकुश सिंह को 48 रन के लिये, बेस्ट बाॅलर – बीएमसीसी के अरविन्द को 11 विकेट के लिये एवं मैन द सीरीज – बीएमसीसी के रिजवान को 5 विकेट 169 रन के लिये दिया गया। …. समापन समारोह के मुख्य अतिथि – मध्यप्रदेश शासन के विधी विधायी एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा ने, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री गोविन्द गोयल की अध्यक्षता में विजेता – उपविजेता सहित सभी पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष – आशीष श्रवण, उपाध्यक्ष रवि करोसिया एवं सचिव हीरालाल श्रीवास सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
बीएमसीसी ने टाॅसजीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 161 का लक्ष्य दिया। जिसमें रिजवान ने 66, अंकुश सिंह के 48 एवं प्रणव पासी के 13 रन का योगदान रहा। फरहान क्लब की ओर से गेंदबाजी में अमीद ने 2 विकेट, जिशान और फहाद ने 1-1 विकेट लिये। जवाब में लक्ष्य का पीछते करते हुये 19.4 ओवर में 147 रन पर आॅल आउट हो गई। जिसमें साबिर के 46, अनिकेत 25 और अमीद के 23 रन शामिल है। गेंदबाजी में अरविन्द ने 3 विकेट, रिजवान और साधबग्गड ने 1-1 विकेट लिया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles