भोपाल। भोपाल। आशीष प्रसाद 54 के शानदार अर्धशतक की मदद से दैनिक भास्कर ने पत्रिका को 29 रनों से हराकर 24वें आईईएस स्कूल-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां गुरुवार को उसकी खिताबी भिड़ंत एनएसटी से होगी। बुधवार को सुबह 9.30 बजे से कार्पोरेट वर्ग का फाइनल खेला जाएगा, जिसमें जेएसडब्ल्यूएस का सामना रिआन वाटर से होगा।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर मंगलवार को दैनिक भास्कर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन बनाए। इसमें आशीष के अलावा रोहिताश मिश्रा ने 36 और अनूप दुबे ने 24 रनों की पारी खेली। पत्रिका की ओर से अनिल सक्सेना ने चार विकेट लिए। जबकि कप्तान मुकेश विश्वकर्मा को दो सफलता मिली। जवाब में पत्रिका टीम 19.3 ओवर में 124 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से कप्तान मुकेश विश्वकर्मा ने 24 और राहुल शिंदे ने 23 रनों की पारी खेली। शेष बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए। भास्कर की ओर से कप्तान रामकृष्ण यदुवंशी और नरेंद्र राजपूत ने तीन-तीन विकेट लिए। जबकि पीसी रजक और रूपेश राय को दो-दो विकेट मिले। आशीष प्रसाद राधारमन ग्रुप मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें डिजिआना ग्रुप के एडिटर इन चीफ रिजवान अहमद सिद्दीकी ने पुरस्कृत किया।