भोपाल। इंदौर में एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया) द्वारा 26 से 31 दिसम्बर, 2018 तक आयोजित 64वें नेशनल स्कूल गेम्स में मध्य प्रदेश राज्य मार्शल आर्ट् कराते अकादमी के खिलाड़ी प्रीतेश वर्मा ने अंडर-14 (-50 किलोग्राम भारवर्ग) में स्वर्ण पदक अर्जित किया। प्रीतेश वर्मा ने व्यक्तिगत कुमीते स्पर्धा में आज खेले गए फाइनल मुकाबले में बिहार के खिलाड़ी को 4-0 से परास्त कर स्वर्ण पदक जीता। नेशनल स्कूल गेम्स में कराते अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा अर्जित यह दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले अंशिता रावत ने भी व्यक्तिगत कुमीते स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।
संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने नेशनल स्कूल गेम्स में कराते अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की सराहना की है और अकादमी को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाने वाले खिलाड़ी प्रीतेश वर्मा को बधाई दी है। उक्त खिलाड़ी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक जयदेव शर्मा से कराते खेल का प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं ।