29.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज सुपरओवर में जीता

भोपाल। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज ने आयुर्वेदिक कॉलेज को एक रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में हरा दिया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। आयुर्वेदिक कॉलेज ने 138 रन का टारगेट दिया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की। इसमें संयम रघुवंशी ने चार व अमत डालकर तीन विकेट झटके। अभय कनौजिया ने 4 ओवर डालकर तीन विकेट लिए। शुभम ने एक विकेट लिया। 138 का लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शुरुआत बहुत अच्छी रही। आकाश पारोचे ने 71 रन की पारी खेली। संयम रघुवंशी ने नाबाद 32 रन बनाए। मैच के आखिरी ओवरों में श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज की स्थिति कमजोर हो गई और मैच के आखिरी ओवर में स्कोर लेवल हो गया। रोमांचक मुकाबले का निर्णय सुपर ओवर द्वारा हुआ। श्यामा प्रसाद की टीम के लिए सुपर ओवर में शुभम ने दो शानदार बाउंड्री लगाकर 11 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में आयुर्वेदिक कॉलेज की टीम तीन रन ही बना सकी। आकाश पारोचे मात्र 3 रन दिए। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज ने यह मैच 8 रन से जीत लिया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles