भोपाल। मप्र किसान अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल भोपाल की शिवानी पवार ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए पुणे में खेली जा रही खेलो इंडिया यूथ गेम्स के कुश्ती स्पर्धा में रजत पदक जीता है। भोपाल की इंटरनेशनल रेसलर शिवानी पवार ने अंडर-21 के 50 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक अर्जित किया। शिवानी की उपलब्धि पर मप्र एमेच्योर कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव, सचिव ओलंपियन पप्पू यादव, कोषाध्यक्ष विक्रम अवॉर्डी ओम प्रकाश खत्री, अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल के संचालक विश्वमित्र अवॉर्ड शाकिर नूर तथा अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच विक्रम अवॉर्डी फातिमा बानो ने बधाई दी।