38.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

‘‘मॉ तुझे प्रणाम’’ के तहत युवाओं को सुनहरा अवसर 

 

भोपाल। प्रदेश के युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिये ‘’मॉ तुझे प्रणाम’’ योजना प्रारंभ की गई हैं। योजना के अंतर्गत युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जावेगा, साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जायेगा। इस हेतु जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, कार्यालय, भोपाल द्वारा आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

योजना के प्रमुख बिन्दु निम्नानुसार हैं:-

योजना के अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर 10 युवाओं (5 युवक व 5 युवतियों) का चयन भारत की अर्न्तंराष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिये किया जावेगा।

ब्लॉअक स्तर पर चयन में एन0सी0सी0 से 01, एन0एस0एस0 से 01, खिलाड़ी 01, मेधावी छात्र 01 एवं 01 स्काउट इसी मान से युवतियों जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष तक की हो का चयन किया जावेगा।

 युवाओं का चयन आवेदन पत्र प्राप्त कर लॉटरी के माध्यम से किया जावेगा।

 एक्सपोजर विजिट के चयन के लिये युवाओं से जिला स्तर पर विधिवत् आवेदन पत्र व फिटनेस सर्टिफिकेट/चिकित्सा, जोखिम एवं संबंधित थाने से चरित्र प्रमाण पत्र संलग्न करें।

 72 युवाओं के 01 समूह को 01 स्थल पर ही भेजा जावेगा। चयनित युवाओं को मात्र एक ही बार यात्रा पर भेजा जा सकेगा। पूर्व में जिन युवाओं ने भ्रमण किया हैं, वे आवेदन के पात्र नहीं होगें।

इस योजना में भाग लेने के इच्छुक 15 से 25 वर्ष आयु के युवक/युवतियॉं अपने आवेदन पत्र. कार्यालय, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, अंकुर खेल परिसर, 6नं0 बस स्टाप, शिवाजी नगर, भोपाल से कार्यालयीन समय व दिवसों में प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र प्राप्त व जमा करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2019 निर्धारित हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles