भोपाल। मध्यप्रदेश टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर आईटीएफ ग्रेड-5 टेनिस चौंपियनशिप के मुख्य दौर में प्रदेश के चार खिलाडिय़ों को खेलने का मौका मिलेगा। स्पर्धा की तैयारियां अंतिम चरणों में है।
म.प्र. टेनिस एसोसिएशन के सचिव अनिल धूपर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में प्रदेश के खिलाडिय़ों को अधिक से अधिक मौका मिले इसका प्रयास किया जाता रहा है। इस बार भी 28 जनवरी से आईटीएफ ग्रेड-5 टेनिस चैंपियनशिप के मुख्य दौर के मुकाबले खेले जाएंगे तो उसमें प्रदेश के चार बालक-बालिका सीधे खेल सकेंगे, क्योंकि इन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई है। बालक वर्ग में नील गरूड़ व दीप मुनीम तथा बालिका वर्ग में अमिषि शुक्ला व रिया उबोवेजा इस वर्ष मुख्य दौर में खेलेंगे।
यह भी देखें – इंटरनेशनल वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर चैंपियनशिप में अमेरिका, स्लोवाकिया और स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर
इसी तरह 26 जनवरी से शुरू हो रहे क्वालीफाइंग दौर के मुकाबलों में भी प्रदेश के चार खिलाडिय़ों को वाइल्ड कार्ड इंट्री दी गई है। जिसमें बालकों में प्रांजल तिवारी व पराक्रम बाकिवाला तथा बालिका वर्ग में पान्या भल्ला व रूबिता मीना शामिल है। क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे। कल से खिलाडिय़ों का आना भी शुरू हो जाएगा। स्पर्धा की तैयारियां अंतिम चरणों में है। स्पर्धा को सूचारू रूप से संचालित करने के लिए क्वालीफाईड चेयर अंपायर नियुक्त किए गए है। मुख्य रैफरी प. बंगाल के व्हाईट बैच रैफरी सूरजीत बंधोपाध्याय होंगे।