भोपाल। अखिल भारतीय सिविल सेवा कबड्डी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में आज मध्य प्रदेश और आरएसबी राजस्थान के मध्य खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में आरएसबी राजस्थान ने 29-16 से यह मुकाबला जीतकर विजेता और मध्य प्रदेश ने उप विजेता का खिताब अर्जित किया।
दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए इस कांटे के मुकाबले को दिलचस्प बना दिया। टी टी नगर स्टेडियम स्थित मार्शल आर्ट हाल में खेले गए फायनल मैच के दौरान संयुक्त संचालक डाँ. विनोद प्रधान सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों और बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
पुरुष वर्ग में आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट्रल सेक्रेटेरिएट दिल्ली ने आरएसबी बेंगलुरु को 42-17 से तथा हरियाणा ने एनसीटी दिल्ली को 42-23 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।दिल्ली और हरियाणा के बीच फाइनल मुकाबला मंगलवार 5 जनवरी को खेला जाएगा।

प्रतियोगिता के अंतर्गत आज प्रातः खेले गए पुरुष वर्ग के अन्य मुकाबलों में सीएस दिल्ली ने आरएसबी चेन्नई को 36-14, आरएसबी बेंगलुरु ने आरएसबी अहमदाबाद को 51-40, हरियाणा स्टेट ने केरला स्टेट को 43-22 से तथा एनसीटी दिल्ली ने पांडुचेरी को 45-11 से पराजित किया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत आज प्रातः खेले गए पुरूष वर्ग के मुकाबलों में सीएस दिल्ली ने आरसएबी चैन्नई को 36-14, आरएसबी बैंगलूरू ने आरएसबी अहमदाबाद को 51-40, हरियाणा स्टेट ने केरला स्टेट को 43-22 से तथा एनसीटी दिल्ली ने पाण्डूचेरी को 45-11 से परास्त किया।