हैदराबाद। डेविड वॉर्नर की तूफानी पारी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के एक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया है.
पूर्व चैम्पियन हैदराबाद की 8 मैचों में यह चौथी जीत है. इस जीत के साथ ही हैदराबाद 8 अंकों के साथ आईपीएल के प्वाइंट टेबल में 5वें नंबर पर है. वहीं, मौजूदा चैम्पियन चेन्नई की 9 मैचों में यह दूसरी हार है और वह 14 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर कायम है.
टॉस हारकर गेंदबाजी करने उतरी हैदराबाद ने चेन्नई को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन पर रोक दिया और फिर 16.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. चेन्नई से मिले 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को वार्नर और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 66 रनों की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी. वार्नर ने 25 गेंदों पर 10 चौके लगाए.
वार्नर के आउट होने के बाद हैदराबाद ने कप्तान केन विलियम्सन (3) को 71 पर और विजय शंकर (7) को 105 के स्कोर पर गंवा दिया. हालांकि बेयरस्टो ने एक छोर संभाले रखा और उन्होंने दीपक हुड्डा (13) के साथ चौथे विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया.
बेयरस्टो ने 44 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के लगाए. यूसुफ पठान खाता खोले बिना नाबाद लौटे. चेन्नई के लिए इमरान ताहिर ने 2 और दीपक चाहर तथा कर्ण शर्मा ने 1-1 विकेट लिए. इससे पहले, चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन ही बना सकी.
धीमी शुरुआत के बाद बढ़ी रनों की रफ्तार
चेन्नई की शुरुआत काफी धीमी रही और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुरू के 4 ओवर में मजह 15 रन ही बन सके. लेकिन इसके बाद डु प्लेसिस और वॉटसन ने रनों की रफ्तार को बढ़ाया और अगले 4 ओवर में 48 रन ठोक डाले.
4 गेंदों में गिरे 2 विकेट
हालांकि, 79 के स्कोर पर चेन्नई को पहला झटका लगा और शेन वॉटसन 45 रन पर पवेलियन लौट गए. शेन वॉटसन ने 29 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 31 रन बनाए. उन्हें शहबाज नदीम ने 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर बोल्ड किया. इसके बाद अलगे ही ओवर की दूसरी गेंद पर विजय शंकर ने फॉफ डु प्लेसिस को 45 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. उन्होंने अपनी इस पारी में 3-3 छक्के और चौके लगाए.
इससे पहले की चेन्नई की टीम दो विकेट गरने के बाद संभलती, तभी तीसरा विकेट भी गिर गया. कप्तान सुरेश रैना को 14वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान ने आउट किया. रैना ने 13 गेंदों में 13 रन बनाए. इसी ओवर में राशिद ने चेन्नई को एक और झटका दिया और केदार जाधव को चलता किया.
इसके बाद भी विकेट के गिरने का सिलसिला जारी रहा और 15वें ओवर की चौथी गेंद पर सैम बिलिंग्स को खलील अहमद ने शून्य पर आउट किया.
चेन्नई का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच में चेन्नई की टीम में एम एस धोनी नहीं खेल रहे हैं. पीठ में दर्द के कारण उन्हें आराम दिया गया है. उनकी गैरमौजूदगी में सुरेश रैना चेन्नई की कप्तानी कर रहे हैं.
धोनी की जगह सैम बिलिंग्स को टीम में जगह दी गई है, जबकि मिशेल सैंटनर के स्थान पर कर्ण शर्मा को मौका दिया गया है. धोनी 2010 के बाद पहली बार किसी मैच में चेन्नई की कप्तानी नहीं कर रहे हैं. मेजबान टीम में यूसुफ पठान और शहबाज नदीम की वापसी हुई है. रिकी भुई और अभिषेक शर्मा इस मैच में बाहर बैठेंगे.
टीमें:
हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, भुवनेश्वर कुमार, यूसुफ पठान, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शहबाज नदीम, राशिद खान, खलील अहमद और संदीप शर्मा.
चेन्नई : सुरेश रैना (कप्तान), अंबति रायडू, शेन वॉटसन, सैम बिलिंग्स, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, फॉफ डु प्लेसिस, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर और इमरान ताहिर.