भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की जूडो खिलाड़ी नंदनी वत्स (-70किग्रा.) और फेंसिंग खिलाड़ी शंकर पांडे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के लिए चयनित हुए हैं। यह प्रतियोगिता 28 जुलाई से 8 अगस्त 2023 तक चीन के चेंगदू शहर में आयोजित हो रही है। लखनऊ में आयोजित हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 में नंदनी वत्स ने गोल्ड और शंकर पांडे ने ब्रांज मेडल जीता था।
इसके उपरांत यूनिवर्सिटी गेम्स के शीर्ष आठ खिलाड़ियों के मध्य ट्रायल में विश्वविद्यालय के शंकर पांडे और नंदनी वत्स ने शानदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिये चयनित हुए।प्रो-चांसलर डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स और कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में चयनित होने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए दोनों खिलाड़ियों को कहा कि वे अपना नेचुरल गेम खेलें और अपना सौ प्रतिशत दें।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे,आईसेक्ट समूह के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया,रायसेन के जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी, फेंसिंग के सीनियर कोच भूपेंद्र सिंह, अर्जुन अवार्डी यशपाल सोलंकी, हाई परफॉर्मेंस कोच सांई भोपाल, आरएनटीयू के उपकुलसचिव समीर चौधरी, स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार, मनोज सिंह मनराल, विजय प्रताप सिंह और शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ विकास सक्सेना ने शंकर पांडे और नंदनी वत्स को शुभकामनाएं दी।