भोपाल। नेशनल स्पोटर्स टाइम्स (एनएसटी) ने पीपुल्स को 60 रनों से हराकर 24वें आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में रविवार को एनएसटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 192 रन बनाए। इसमें कमल बच्चानी ने 59 रनों की पारी खेली। जबकि नीरज ने 39, संजय शर्मा ने 30 और अजय मौर्य ने 22 रन बनाए। विक्रम अहिरवार को दो विकेट मिले। जबकि विवेक साध्य, महेंद्र चतुर्वेदी और दीपक विश्वकर्मा के हिस्से एक-एक सफलता आई।
जवाब में पीपुल्स टीम आठ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। उसकी ओर से कप्तान मनीष दीक्षित ने 68 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल हैं। उनके अलावा पीपुल्स से विक्रम ने 18 और दीपक ने 16 रनों का योगदान दिया। एनएसटी की ओर से अनीस खान और जीतू बागरे ने तीन-तीन विकेट लिए। मोहन द्विवेदी और संजय शर्मा को एक-एक विकेट मिले। एनएसटी के कमल बच्चानी राधारमन मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता मुनव्वर कौसर ने पुरस्कृत किया।
कल के मैच
दैनिक भास्कर बनाम नवदुनिया
सुबह 9.00 बजे से
यलगार टाइम्स बनाम दैनिक कौसर
दोपहर 12.00 बजे से