पुणे|टॉप टीम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से शनिवार रात 8 बजे से होगा। दोनों टीमों का यह इस सीजन का सातवां मैच होगा। चेन्नई ने 6 में से 5 मैच जीते हैं जबकि डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई ने इतने ही मैचों में से 5 हारे हैं और 2 अंक के साथ सातवें नंबर पर है। यह मुंबई के लिए करो या मरो का मुकाबला है। अगर मुंबई टीम यह मैच हार गई तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो सकती है।
आईपीएल के 11वें सीजन के प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज करनी होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई को पिछले छह मैचों में से एक केवल एक में जीत नसीब हुई है और वह आठ टीमों की तालिका में सातवें नंबर पर है। दो साल के प्रतिबंध के बाद लौटी महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई छह मैचों में पांच मैच जीतकर शीर्ष पर है।दोनों टीमें लीग के 11वें सीजन में इससे पहले एक बार और भिड़ चुकी है जब चेन्नई ने मुंबई को एक गेंद शेष रहते एक विकेट से हराया था। मुंबई के लिए उसके बल्लेबाजों का न चल पाना चिंता का विषय है। सूर्यकुमार यादव को छोड़कर कप्तान रोहित और केरेन पोलार्ड पिछले छह मैचों में से पांच में विफल रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 94 रन बनाने के बाद रोहित ने पिछली पांच पारियों में केवल 20 रन ही बनाए हैं। गेंदबाजी में मयंक मरक डे अच्छा कर रहे हैं लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से सहयोग नहीं मिल पा रहा है। मरक डे ने अब तक छह मैचों में 10 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने अब तक आठ विकेट झटके हैं। लेकिन, टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।