41.3 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

टेबल टेनिस टूर्नामेंटः सिंगल्स में भी इंदौर का दबदबा

आईईएस मेगा सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस चैंपियनशिप
भोपाल। आईईएस मेगा सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार को दोनों वर्गों में इंदौर का दबदबा रहा है। टीम इवेंट के मुकाबलों के बाद सिंगल्स के फाइनल में भी इंदौर के सीबीएसई स्कूल के खिलाड़ी छाए रहे। पहले अंडर-14 वर्ग के फाइनल में सारवि बिस्ट (एमराल्ड हाइट्स, इंदौर) ने लक्ष्या बियानी (साउथ इंडियन कल्चरल स्कूल, इंदौर) को 3-2 से परास्त कर खिताब जीता। अंडर-17 के फाइनल में डीपीएस इंदौर की खुशी जैन ने एसपीएस भोपाल की मानसी श्रीवास्तव को एकतरफा 3-0 से मात दी। अंडर-19 में एमराल्ड हाइट्स इंदौर की पुरवंशी कोटिया ने ईशिता गुप्ता (शिशुकुंज स्कूल, इंदौर) को 3-1 से पराजित कर गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं बॉयज अंडर-14 के खिताबी मुकाबले में श्रेयस, विधा सागर स्कूल इंदौर ने सिका स्कूल इंदौर के अनुज सोनी को 3-0 से हराया। अंडर-17 में अंश गोयल (एडवांस अकादमी, इंदौर) ने हरवरधन सिंह (नेशनल पब्लिक स्कूल) को 3-0 से शिकस्त दी। वहीं अंडर-19 वर्ग के फाइनल में एनी बेसेंट स्कूल इंदौर के अनुरूप तिवारी ने एडवांस अकादमी इंदौर के प्रथम बाथम को 3-2 से हराकर गोल्ड मेडल अर्जित किया। इस टूर्नामेंट के बाद आईईएस में अगले माह 22 अक्टूबर से सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबॉल टूर्नामेंट शुरू होगा जिसमें भी मध्य प्रदेश के सभी सीबीएसई स्कूल के छात्र भाग लेंगे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles