भोपाल। तेलंगाना के ताहा कपाडिय़ा और कर्नाटक के बीआर निक्षेप ने 50 हजार रुपए इनामी अभा पुरुष टेनिस स्पर्धा के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। कोलार रोड स्थित फ्यूचर टेनिस एकेडमी पर खेली जा रही कृष्णा टेनिस उत्थान समिति द्वारा आयोजित एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा प्रायोजित इस स्पर्धा के एकल के पहले सेमीफाइनल में तेलंगाना के ताहा कपाडिय़ा ने आंध्र प्रदेश के बाबजी शिवा को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से पराजित किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक के बी.आर. निक्षेप ने म.प्र. के राघव जयसिंघानी को थोड़े से संघर्ष के बाद 6-2, 6-3 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
युगल वर्ग के पहले सेमीफाइनल में परीक्षित सोमानी (असम) व ताहा कपाडिय़ा (तेलंगाना) ने म.प्र. के राघव जयसिंघानी व अल्बर्ट जेम्स को 6-2, 6-1 से हराया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में बी.आर. निक्षेप (कर्नाटक) व अपुरूप रेड्डी (तेलंगाना) ने म.प्र. के आकाश नंदवाल व उदित यादव 6-1, 6-2 से हराकर खिताब के करीब पहुंचे। फ्यूचर टेनिस एकेडमी के डायरेक्टर आई.के. महाजन ने बताया कि स्पर्धा के एकल वर्ग का फाइनल सुबह 9 बजे से तथा युगल फाइनल दोपहर 12.30 बजे से खेला जाएगा। पुरस्कार वितरण दोपहर 2 बजे होगा।