भोपाल/मप्र बैडमिंटन लीग चयन स्पर्धा -2 के पोस्टर का विमोचन मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भोपाल में किया।, मप्र बैडमिंटन लीग चयन स्पर्धा -2 भोपाल के टी टी नगर स्टेडियम में 24से 27 अगस्त तक होगी।, 18 लाख रुपए इनामी राशि मप्र बैडमिंटन लीग के लिए 4 बैडमिंटन स्पर्धाएं होना हैं जिसमें से पहली चयन स्पर्धा का सफलतापूर्वक आयोजन इंदौर में हो चुका है। मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पोस्टर विमोचन करते हुए इस आयोजन की सराहना की और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे हर आयु के खिलाड़ियों विशेष कर बच्चों को बैडमिंटन के लिए बढ़ावा मिलेगा।,
इस अवसर पर मप्र बैडमिंटन लीग आयोजन सचिव दीपेंद्र सिंह सोलंकी, आयोजन समिति के जगदीश यादव, धर्मेश यशलहा आदि मौजूद थे। मप्र बैडमिंटन लीग आयोजन सचिव दीपेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मप्र में पहली बार मप्र बैडमिंटन लीग का आयोजन हो रहा है। इंदौर में पहली चयन बैडमिंटन स्पर्धा के सफल आयोजन के बाद दूसरी चयन स्पर्धा भोपाल के टी टी नगर स्टेडियम में हैं, पहली चयन स्पर्धा की तरह इस स्पर्धा से भी 30 खिलाड़ियों का चयन 11,1315,17और 19वर्ष बालक, 11,13,15और 17 वर्ष बालिका, महिला एकल, पुरुष एकल और युगल, +40 पुरुष युगल वर्गों में से होगा।,
हरेक आयु वर्ग के विजेता -उपविजेता खिलाड़ियों फाइनल्स के लिए पात्रता हासिल करेंगे , भोपाल स्पर्धा के लिए प्रविष्टियां आनलाइन रजिस्ट्रेशन से 19 अगस्त तक दी जा सकती हैं। चयन स्पर्धा में भी विजेता-उपविजेता को पदक और सभी सेमीफाइनललिस्ट को मेरिट प्रमाणपत्र दिए जाएंगे,सभी प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र मिलेगा। स्पर्धा दौरान मैच खेल रहे खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट भी रहेगा।
मप्र बैडमिंटन लीग की तीसरी चयन स्पर्धा ग्वालियर और चौथी चयन स्पर्धा इंदौर में होगी, खिलाड़ियों का जब तक चयन नहीं हो जाता वे चयन स्पर्धाओं में हिस्सेदारी कर पात्रता हासिल कर सकते हैं। फाइनल्स के लिए कुल 120 खिलाड़ियों का चयन होगा जिन्हें 8 फ्रेंचाईजी टीमें लेगी जो 18 लाख रुपए राशि के लिए मुकाबला करेगी।