19.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिन्टन:प्रियंका और ऐश्वर्या की जोड़ी ने महिला युगल का खिताब जीता

भोपाल। राजधानी की प्रियंका पंत और धार की ऐश्वर्या मेहता की शीर्ष वरीयता वाली जोडी ने दूसरी वरीय गौरी छित्ते-स्वाती सोलंकी को सीधे गेमों में 21-15, 21-9 से पराजित कर मप्र राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिन्टन प्रतियोगिता में महिला युगल का खिताब जीत लिया। महिला एकल के फाइनल में भी दोनों एक दूसरे के सामने होंगी। मिश्रित युगल का खिताब अंतरराष्ट्रीय खिलाडी अभिमन्यु सिंह व प्रणिका होलकर की जोडी ने अपने नाम किया। पुरूष एकल फाइनल शुभम प्रजापति और रिषभ राठौर के मध्य खेला जायेगा।

स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण मनीष तहिलियानी, डायरेक्टर महेश हार्डवेयर, यतीश शर्मा, डायरेक्टर, पीएस इंडस्ट्रीज, राजधानी के प्रख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अतुल वार्ष्णेय व केएस ग्रुप के संचालक सुधीर शर्मा के आतिथ्य में सम्पन्न होगा।अयोध्या बायपास रोड स्थित कांता श्रवण बैडमिन्टन अकादमी में महिला युगल के खिताबी मुकाबले में भोपाल की प्रियंका पंत व धार की ऐश्वर्या ने थोडा संघर्ष के बाद गौरी-स्वाती की जोडी को 21-15 से हराया। जबकि दूसरे गेम में विजेता जोडी ने अच्छे तालमेल के साथ 15-9 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।

मिश्रित युगल फाइनल में अंतरराष्ट्रीय खिलाडी अभिमन्यु व प्रणिका (धार/एमपीबीए) ने पियूष बोबडे-सृष्टि गुप्ता (धार/इंदौर) से पहला गेम थोडा संघर्ष के पश्चात 21-15 से जीता। दूसरे गेम में अभिमन्यु ने अपने शानदार खेल के चलते लगातार अंक अर्जित कर 21-12 से गेम जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।पुरूष एकल में पूर्व स्टेट चैम्पियन धार के शुभम प्रजापति ने शीर्ष वरीयता वाले धार के ही अपने साथी आदित्य चौहान को कडे मुकाबले में 21-18, 23-21 से हराकर उलटफेर करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

पूरे मुकाबले में दोनों खिलाडियों ने उत्कृष्ट खेल से उपस्थित दर्शकों का उत्साहित किया। एक-एक अंक जीतने के लिए दोनों ने अपना खेल कौशल दिखाया। दूसरे सेमीफाइनल में रिषभ राठौर (बडवानी) ने उज्जवल गोयल (धार) को पहले गेम में 21-9 से हराया। दूसरे गेम को जीतने के लिए उज्जवल से भरसक प्रयत्य किया, लेकिन कडे मुकाबले में रिषभ ने 23-21 से जीत दर्ज कर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles