35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

रोटरडम: रोजर फेडरर ने जीता करियर का 97वां खिताब

नई दिल्ली। 20 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी बुल्गारिया के ग्रिगोव दीमित्रोव को हराकर रोटरडम टेनिस टूनार्मेंट में तीसरा खिताब जीत लिया। यह उनके करियर का 97वां खिताब था। विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंचे फेडरर ने रविवार को खेले गए फाइनल में दीमित्रोव को 55 मिनट में 6-2, 6-2 से मात देकर तीसरी बार रोटरडम टेनिस टूनार्मेंट का खिताब जीत लिया। फेडरर की दीमित्रोव के खिलाफ सात मुकाबलों में सातवीं जीत है। पिछले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने खिताब का बचाव करने वाले फेडरर एक दिन पहले ही पांच साल बाद फिर से नंबर वन बने हैं। सोमवार को जारी होने वाली ताजा विश्व रैंकिंग में 36 साल के फेडरर शीर्ष पर पहुंचने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। फेडरर अब आंद्रे अगासी की पीछे छोड़ते हुए विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। अगासी ने 2003 में 33 साल 131 दिन की उम्र में शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी। फेडरर ने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य 100 करियर खिताब जीतने का है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles