जवाब में उड़ान क्रिकेट अकादमी 38.2 ओवर में 115 रन बना सकी । उनकी ओर से आकाश सेन ने 40 रन और वीरेन्द्र ने 27 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। एक समय उड़ान अकादमी के 26 रन पर 6 विकेट गिर गऐ थे उस समय आकाश सेन और वीरेन्द्र ने 68 रनों की साझेदार की। अरेरा क्रिकेट अकादमी के अमित सिंह ने 6 विकेट और आयुष ने 3 विकेट लिए। अमित सिंह रेडरोज मैन आॅफ द मैच रहे। उन्हें उड़ान क्रिकेट अकादमी के कोच राहुल पिल्ले और विकास यादव ने पुरस्कृत किया।
रोमांचक मुकाबले में उड़ान को हराकर अरेरा सेमीफाइनल में
भोपाल। आरएनटीयू/आइसेक्ट यूनीवर्सिटी द्वारा आयोजित नेटलिंक कप में आज अरेरा क्रिकेट अकादमी और उड़ान के बीच मैच खेला गया जिसमें अरेरा क्रिकेट अकादमी ने उड़ान क्रिकेट अकादमी को 11 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अरेरा क्रिकेट अकादमी ने 43 ओवर में 126 रन बनाए। उनकी ओर से बिजेन्द्र पाण्डेय ने 29 रन, अक्षत वाजपेयी ने 26 और अमितसिंह ने 20 रन बनाए। उड़ान की ओर से अंकित ने 4 विकेट लिए। जबकि आकाश और वीरेन्द्र ने 2-2 विकेट लिए। वहीं सतीश को एक सफलता मिली।