16.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

वर्ल्ड कप से पहले ये रिकॉर्ड नहीं देखना चाहेंगे रोहित शर्मा, गेंदबाजों ने डुबोई नैया, दूसरी टीमें उठा सकती हैं फायदा

टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन इस साल बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने इस साल 6 बार 200 से ज्यादा रन दिए हैं, जबकि पिछले 7 सात सालों की तुलना करें तो टीम ने सिर्फ 6 बार 200 से ज्यादा रन दिए थे।

ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम तैयार है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से जीता। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने सीरीज भले ही अपने नाम किया हो, लेकिन टीम के गेंदबाजों ने जमकर रन खर्च किए हैं। डेथ ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने इतनी खराब गेंदबाजी की है कि विपक्षी टीम ने लगभग हर मैच में आखिरी के 5 ओवरों में 80 से ज्यादा रन बटोरे हैं।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में भारतीय टीम ने तीन बार 200 से ज्यादा रन दिए हैं। यानी भारत के गेंदबाजों की इस सीरीज में जमकर धुनाई हुई है और इस दौरान टीम के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण था, जोकि वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय गेंदबाजों की कमजोरी की पोल खोल दी और ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।

भारतीय गेंदबाजों का एक और आंकड़ा सामने आया है, जोकि टीम के लिए चिंता का विषय होगा। दरअसल भारतीय टीम ने 2014 से लेकर 2021 तक 6 बार 200 या उससे ज्यादा रन खर्च किए थे। लेकिन इस साल टीम इंडिया ने सिर्फ कुछ मैचों में ही 6 बार 200 या उससे ज्यादा रन दिए हैं। दिलचस्प बात ये है कि वर्ल्ड कप जाने से पहले खेले गए पिछले 6 मैचों में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने तीन बार 200 से ज्यादा रन लुटाए हैं।

T20 World CUp : ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद होगा जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान, बूम के ना होने से कप्ता

IND vs SA 2nd T20I: सूर्यकुमार की अटैकिंग पारी से डर गए अफ्रीकी गेंदबाज? वेन पार्नेल ने कहा- उनसे बचना मुश्किल

विराट कोहली ने टीम के लिए दी कुर्बानी, मैच के दौरान दिखाई ऐसी ‘दरियादिली’ जो जीत लेगी आपका दिल!
जसप्रीत बुमराह के पीठ की चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर होने से भारत के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। टीम के पास गेंदबाजों का बड़ा पूल है, लेकिन उसमें से कोई ऐसा नहीं है जो अपने दम पर मैच का पासा पलटने का दम रखता हो।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles